इंग्लैंड सीरीज: टीम इंडिया का 19 को सिलेक्शन, कोहली और ईशांत की वापसी तय, बुमराह, अश्विन की फिटनेस पर नजर

नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए मंगलवार यानी कल भारतीय टीम का चयन किया जाएगा। चेतन शर्मा की अगुआई में नई चयन समिति बहुत अधिक प्रयोग नहीं करना चाहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद फिट खिलाड़ी टीम में जगह पाने के हकदार होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ भारत अपनी मेजबानी में 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारतीय टीम में कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश (पैटरनिटी लीव) से जबकि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोट से उबरने के बाद वापसी करेंगे। वहीं, पेसर जसप्रीत बुमराह (पेट में जकड़न) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (पीट दर्द) की फिटनेस पर नजरें रहेंगी। बुमराह और अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए। संभावना है कि इस सीरीज के बाद मिलने वाले विश्राम से वह फिट हो जाएंगे और पांच फरवरी से चेन्नै में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं
पेसर मोहम्मद शमी (बांह में फ्रैक्चर), रविंद्र जडेजा (अंगूठे में फ्रैक्चर), उमेश यादव (मांसपेशियों में खिंचाव) और हनुमा विहारी (मांसपेशियों में खिंचाव) चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नै में खेले जाने वाले शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों (पांच से नौ फरवरी और 13-17 फरवरी) के लिए भारतीय टीम को 27 जनवरी को बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में प्रवेश करना होगा।

शार्दुल और नटराजन होंगे रिजर्व गेंदबाज
बीसीसीआई पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 16 से 18 खिलाड़ियों के अलावा कुछ नेट गेंदबाजों का चयन कर सकती है। ईशांत ने साइड स्ट्रेन (मांसपेशियों में खिंचाव) से उबर कर हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और अच्छी लय में दिखे। बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ वह भारतीय तेज आक्रमण की अगुआई करेंगे जबकि शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन रिजर्व तेज गेंदबाज होंगे।

टीम में रहेंगे पंत और साहा
स्पिन विभाग में जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ले सकते हैं, जिन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है। अश्विन की मौजूदगी और ऑस्ट्रेलिया में वॉशिंगटन सुंदर के शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव टीम में रिजर्व कलाई के स्पिनर होंगे। ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर होंगे जबकि रिजर्व बल्लेबाज के लिए मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल में से कोई एक जगह बना सकता है।

पृथ्वी की छुट्टी तय!
मयंक के पास खुद को साबित करने का मंगलवार को एक मौका होगा जबकि युवा ओपनर पृथ्वी साव की छुट्टी होनी लगभग तय है। चयन समिति की बैठक शाम पांच बजे होगी।

संभावित टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल (रिजर्व), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, रविचंद्रन अश्विन, शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव।

Source : Agency

1 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004